रायगढ़ – लैलूंगा तहसील में स्कूलों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मा रक्षा संचालित हो रहे फर्जी ताइक्वांडो प्रशिक्षक प्रमाण पत्र,उनके एक प्रशिक्षक के कई एक ही फर्जी खाते संख्या इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं।
रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान
रायगढ़। लैलूंगा तहसील में रानी लक्ष्मीबाई आत्मा रक्षा प्रशिक्षण संचालित हो रहे फर्जी ताइक्वांडो प्रशिक्षकों एवं 8-9 प्रशिक्षकों का बैंक खाता एक ही है फर्जी बैंक खाते खिलाफ रायगढ़ कलेक्टर के पास शिकायत किया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
लैलूंगा तहसील में संचालित हो रहे हैं रानी लक्ष्मीबाई आत्मा रक्षा प्रशिक्षण आज से शुरू हुए एक सप्ताह होने को है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
फर्जी ताइक्वांडो प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र बनवा कर एवं टेंडर नहीं मिलने के बावजूद भी पैसा घुस खाकर उनके स्कूलों का सूची बनाकर रानी लक्ष्मीबाई आत्मा रक्षा प्रशिक्षक के लिए उनको स्कूलों में भेज दिया गया।और सरकार के पैसों को खाने के लिए एक खाते नम्बर को 8-9 लोगों का सूची में अंकित कर दिया गया जो एक खाते संख्या इस प्रकार है 8-9 लोग का – 38091669348,- 2.877E+15 खाते संख्या प्रशिक्षक का एक है बहुत से चीजों में फर्जी करके लैलूंगा तहसील में सरकार के पैसों को खाने का बंदरबांट चल रहा है। इसको जल्द से जल्द रोक जाएं
समग्र शिक्षा विभाग में लैलूंगा तहसील से और आए हुए आवेदन को निरस्त कर दिया गया जिन्होंने शिवरीनारायण, जांजगीर चांपा रानी लक्ष्मीबाई आत्मा रक्षा प्रशिक्षण के लिए गये थे और अपने तहसील के इन्द्र प्रस्त मिनी स्टेडियम में मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा भी एक महीने तक प्रशिक्षित किया और कराटे, मिक्स – बॉक्सिंग से उनको राज्य स्तरीय का
प्रमाण पत्र दिया गया। जिसके बावजूद भी उनको
पैसा – घुस खाकर उनके प्रमाण पत्र को फर्जी बताकर दरकिनार कर दिया
जिन्होंने बहुत मेहनत की उनकी आवेदनों को कचरा बना के फेंक दिया गया। इन्हें न्याय दिया जाएं। यही सरकार से अपील है इनकी।
जिन प्रशिक्षकों को निरस्त कर दिया गया उनका नाम है।
रीना यादव, कल्याणी यादव, पूर्णिमा सिदार , प्रतिमा सिदार, ललिता यादव, सनिता पैंकरा, लक्ष्मी चौहान, मानसी चौहान, निशा यादव, रायमोती मांझी, सुष्मिता चौहान, रविना यादव, चंदन पटेल, संतोष बंजारा, लक्ष्मण साहू, परमेश्वर महंत, मनोज, परमेश्वर चौहान, डोलेश्वर, सुनील नाग , किशोर पटेल , नरेंद्र यादव, रमेश चौहान