
हरदीबाजार / जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ढोल बज चुका है , जिसमें सभी प्रत्याशी घर घर जाकर अपना समर्थन वोट मांग रहे हैं इसी कड़ी में जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत मुरली मे सरपंच प्रत्याशी जेठसिह श्याम ग्राम पंचायत मुरली मे सरपंच प्रत्याशी के रूप में अपने भाग्य का किस्मत आजमाने के लिए मैदान में ऊतर चुका है । जेठसिह श्याम अपने समाज में भी एक अलग पहचान बना चुका है और युवा संगवारी के लिए हर समय संघर्ष करते आ रहा है । जिसमें जेठसिह श्याम को पंचायत का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है । कोरबा से त्रिलोक न्यूज के साथ द्वारिका यादव की खास रिपोर्ट