राजस्थान

डग मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ 

 डग:-कस्बे में 24 जोड़ों का मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन एक फरवरी को डग भवानी मंडी रोड़ स्थित बड़ा खेल मैदान में संपन्न हुआ।

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में

मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ

 

डग:-कस्बे में 24 जोड़ों का मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन एक फरवरी को डग भवानी मंडी रोड़ स्थित बड़ा खेल मैदान में संपन्न हुआ। जिसमें 24 जोड़ों ने मुस्लिम रीति रिवाज से शहर नायब काजी हाजी मुबारिक अली ,हाफिज हसन राज, हाफिज नफीस अहमद, हाफिज रईस सहित चारों मस्जिदो के हाफिजों ने निकाह पढ़ा कर रस्म अदाकर 24जोड़ों को हमसफर बनाया,जोड़े पिपलोन, बड़ोद, आगर ,देवास, उज्जैन, उन्हेल ,सहित कई स्थान से आए।सभी जोड़ों को कमेटी की ओर से जेवर सहित गृहस्थी चलाने के लिए जरूरत का सामान उपहार स्वरूप दिया गया।

विवाह सम्मेलन में कई राजनेता, जनप्रतिनिधि समाज सेवियों ने बढ़कर भाग लिया, जिनका कमेटी की ओर से साफा माल्यार्पण कर स्तकबाल किया गया। ,जिसमें सुसनेर विधायक भैरू सिंह परिहार, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सिंह परिहार ,अजय नागर ,सुभाष वेद,उपसरपंच दिलीप सोनी,दुधालिया सरपंच देवेन्द्र सिंह,पगारिया पूर्व सरपंच रोड़ सिंह,प्रधानाचार्य राजेंद्र जैन,प्रेम प्रेमी जेसे कई वक्ताओं ने अपने सामूहिक विवाह सम्मेलन की तारीफ करते हुए अपने उदगार पेश कीए जिसमें प्रधानाचार्य राजेंद्र जैन ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की तारीफ करते हुए बताया कि आजकल शादी ब्याह में खर्च इतने बढ़ गए हैं कि एक बेटी की शादी करने में निम्न वर्ग के व्यक्ति की कमर ही टूट जाती है।उस खर्च को बचाते हुए इस प्रकार के सामूहिक विवाह सम्मेलन से खर्चा बचता है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती हे और सभी समाज रिश्तेदार का एक स्थान पर मिलना भी हो जाता है। कहते हुए अंजुमन एवं सम्मेलन कमेटी के सभी सदस्यों का इस प्रकार के आयोजन करने पर आभार व्यक्त किया।अंजुमन सदर अमान खान ने बताया कि यह मुस्लिम समुदाय का तेरवा मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन हैं जिसमें सभी समुदाय के लोगो ने शिरकत की, एवं संपूर्ण बस्ती का इसमें सहयोग प्राप्त हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!