खरगोनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कन्या आश्रम छिर्वा की अधीक्षिका पर निलंबन की कार्यवाही

भीकनगांव विकासखंड का मामला

खरगोन- त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो/ अनिल बिलवे         सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत कुमार आर्य ने छात्राओं को अन्य धर्म की शिक्षा के लिए प्रेरित करने एवं आश्रम की साफ सफाई का कार्य छात्राओं से कराने के मामले में विकासखंड भीकनगांव के अन्तर्गत शासकीय कन्या आश्रम छिर्वा की अधीक्षिका श्री मति रीता खरते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबन अवधी में उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा आधिकारी कार्यालय भीकनगांव किया गया है। छात्रावास अधीक्षिका श्री मति खरते के विरुद्ध आश्रम कि छात्राओं को अन्य धर्म की शिक्षा के लिए प्रेरित करने एवं छात्राओं से आश्रम की साफ- सफाई का कार्य कराये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी इस शिकायत की जांच के दौरान छात्राओं ओर पालकों के कथन लिए गए थे। जिसमें शिकायत को सही पाया गया जिस पर छात्रावास अधीक्षिका पर निलंबन की कार्यवाही की गई है!

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!