
आज आगरा में मा. सांसद श्री राजकुमार चाहर जी की अध्यक्षता में तथा विशेष आमंत्री मा. केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल जी की गरिमामई उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया जी, आगरा महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह, मा. विधायकगण श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी, डॉ. धर्मपाल सिंह जी, चौधरी बाबूलाल जी, श्री छोटे लाल जी, श्री भगवान सिंह कुशवाह जी जनपद के ब्लॉक प्रमुख तथा नगरीय निकायों के चेयरमैन, जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी, नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल,मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह,आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एम. अरूणमोली सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
बैठक में सर्वप्रथम मा. सांसद तथा अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति श्री राज कुमार चाहर जी ने 07.10.2024 को संपन्न विगत बैठक में दिए निर्देशों की अनुपालन आख्या तलब की जिसमें बताया गया कि दिए सभी निर्देश का अनुपालन किया गया है। बैठक में मनरेगा योजना की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि समय से भुगतान की प्रगति में वर्तमान वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक 98.97% भुगतान समय से किया गया जो कि विगत वर्षों की तुलना में सबसे अधिक है।वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक 48.32 लाख मानव दिवस सृजित किये है तथा वर्ष 2024-25 हेतु मानव दिवस श्रृजन के वार्षिक भौतिक लक्ष्य 27.32 लाख के सापेक्ष 40.38 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है तथा कार्य प्रगति पर है। डीसी मनरेगा ने बताया कि जनपद में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में लगातार वृद्धि हो रही है। विगत 6 वर्षों की तुलना में सबसे अधिक निर्धारित 33% से अधिक 39.72% मानव दिवस सृजित किये गये। विगत बैठक के निर्देशानुसार तहसील दिवस से तथा अन्य आवेदन से प्राप्त लगभग 600 प्रकरणों में से 353 में पैमाइस करा के चक मार्गों पर कार्य किया गया है शेष कार्य फसल कटने के बाद पूर्ण कर लिया जाएगा। मा. सांसद महोदय ने सभी लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक से उनके क्षेत्रों में सरकारी भूमि अतिक्रमण संबंधी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैठक में जनपद में वन विभाग की समस्त भूमि का चिन्हांकन कराने तथा अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए उक्त कार्य का प्रारंभ तहसील एत्मादपुर की वन भूमि के चिन्हांकन से प्रारंभ कराने को निर्देशित किया गया। बैठक में पीएम आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि उक्त हेतु पात्र लाभार्थियों का सर्वे कार्य चल रहा है मा. सांसद श्री चाहर तथा मा.केंद्रीय मंत्री प्रो.बघेल ने सर्वेयर टीम के साथ ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक करने तथा पंचायत सचिव द्वारा सभी पंचायतों में पात्र लोगों से आवेदन लेने, पंचायत के सर्वे बाद डुग्गी बजाकर 10 फरवरी तक पंचायत की खुली बैठक बुलाकर पात्रता सूची पढ़ के सुनाने तथा किसी भी पात्र व्यक्ति को न छोड़े जाने तथा सूची की एक प्रति संबंधित जनप्रतिनिधियों को देने के कड़े निर्देश दिए, बैठक में डीसी डीआरडीए ने बताया कि इस बार सेल्फ सर्वे की भी व्यवस्था है जिसमें 631 लोगों ने सेल्फ सर्वे किया है तथा सभी पंचायतों में पीएम आवास योजना ग्रामीण में पात्रता में किए गए बदलाव की भी जानकारी दी जा रही है।
बैठक में पीएम आवास योजना (शहरी) की समीक्षा में बताया गया कि वर्ष 2022 में डूडा के अंतर्गत 3640 आवासों का निर्माण मौजा नाराइच में एडीए द्वारा बिल्डर्स के माध्यम से बनाए गए हैं,आवंटन के समय आवासों की गुणवत्ता तथा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने पर आईआईटी रुड़की से जांच कराने पर इन आवासों को निष्प्रयोज्य घोषित किया गया है, मा. सांसद महोदय द्वारा इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा शासन को एक आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में टेक्निकल टीम के साथ उच्च स्तरीय जांच हेतु पत्र प्रेषित करने, तथा संबंधित कार्यदाई संस्था तथा तदसमय एडीए के अधिकारियों की भूमिका तथा प्रक्रिया की जांच करने तथा जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायतराज विभाग की समीक्षा में बनाए गए सामुदायिक शौचालय के बंद पड़े होने, समय से न खोले जाने तथा रखरखाव के अभाव की शिकायत पर कृत कार्यवाही तलब की जिसमें बताया गया कि सभी सामुदायिक शौचालय में संचालन को केयर टेकर नियुक्त है मा. सांसद महोदय ने सभी केयर टेकर की सूची उपलब्ध कराने पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मचारियों द्वारा शौचालय की साफ सफाई हेतु जिम्मेदारी देने तथा शौचालय पर नाम मोबाइल नंबर तथा खोलने की समय सारिणी का बोर्ड लगाने तथा समय समय पर निरीक्षण के निर्देश दिए। बैठक में प्राथमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में आरटीई के अंतर्गत प्रवेश न देने वाले स्कूलों के विरुद्ध उनकी मान्यता समाप्त करने तथा आदेश का अनुपालन न किए जाने पर एफआईआर दर्ज कराने, शहर तथा उसके आसपास के ब्लॉकों के विद्यालयों में बच्चों से अधिक शिक्षक अनुपात होने पर उनके समायोजन को निर्देशित किया।
बैठक में डीवीवीएनएल तथा टोरेंट पॉवर द्वारा 2010 से पूर्व के बिल नोटिस देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा डीवीवीएनएल से टोरेंट को हस्तांतरण के समय जो बकाया बिल थे उससे अलग बिल न देने के निर्देश दिए तथा संबंधित एसडीएम, डीवीवीएनएल तथा टोरेंट पॉवर के सक्षम अधिकारी से जांच करने एवं बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने शासन स्तर पर इस हेतु बात करने तथा पूर्व के बिलों का समुचित निस्तारण कराए जाने की बात रखी।
बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में पात्र लाभार्थियों को सभी प्रकार की पेंशन हेतु न्याय पंचायत स्तर पर कैंप लगाने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग की समीक्षा में निराश्रित गौवंश को संरक्षित करने हेतु बृहद अभियान चलाने नंदी हेतु अलग व्यवस्था किए जाने को निर्देशित किया। बैठक में पीएम सड़क योजना मे निर्मित सड़कों की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर बताया गया कि सीआरआरआई की नवीन तकनीकी से सड़क निर्माण किया गया है मा. सांसद महोदय ने सड़कों की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पात्र लाभार्थियों के शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने, संबंध अस्पतालों के गेट पर आयुष्मान कार्ड पर इलाज हेतु पूरा प्रोटोकॉल लिखने, जनपद में अपंजीकृत अस्पतालों के विरुद्ध बृहद अभियान चलाने, पोस्टमार्टम गृह पर 24 घंटे डॉक्टर की तैनाती करने तथा पुरानी निष्प्रयोज्य फतेहाबाद तहसील परिसर के स्थान पर सरकारी अस्पताल की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए। बैठक में आगरा पेयजल आपूर्ति योजना का विभिन्न चरणों की समीक्षा की गई तथा जनवरी 2026 तक नियत समय सीमा में कार्य पूर्ण करने को संबंधित को निर्देशित किया गया। तथा हर घर जल योजना में सड़क तथा गलियों की खुदाई कर रीस्टोर की शिकायत पर सभी खोदी गई सड़कों के संतुष्टिपूर्ण रीस्टोर करने के बाद ही आगे की प्रकिया करने के निर्देश दिए गए। नगरीय पेयजल की समीक्षा में जहां पानी की टंकी बनी है उनकी टेस्टिंग करने, सभी स्वीकृत सीवर लाइन के कार्य को गुणवत्तापूर्ण संपन्न करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की गई तथा सभी सरकारी भवनों को आच्छादित करने तथा योजना का प्रचार प्रसार कर सोलर ऊर्जा को अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए पीओ नेडा ने बताया कि विकास भवन को पीएम सूर्यघर योजना से आच्छादित किया गया है तथा इस माह का बिल माइनस में आया है इस पर बैठक में सभी जनप्रतिनिधिगण ने उक्त योजना की सराहना की तथा आमजन को भी इसके लाभ बताने तथा प्रेरित करने के निर्देश दिए। बैठक में लघु सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को बिना सूचित किए अनुपस्थित रहने पर जवाब तलब कर स्पष्टीकरण लेने तथा चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में उद्योग, बाल विकास,उद्यान, कृषि, खाद्य रसद आदि विभागों की भी समीक्षा कर उचित निर्देश दिए गए।