
पीसीजी कॉलेज के 11 विद्यार्थियों का पिट्टू खेल के लिए संभागीय स्तर पर चयन,
इंदौर में होगी संभाग स्तर की पिट्टू प्रतियोगिता जिसमें खंडवा के विद्यार्थी लेंगे भाग,
खंडवा ।। जीडीसी महाविद्यालय में पिट्टू प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय के 11 विद्यार्थियों का डीएवीवी विश्वविद्यालय अंतर्गत होने वाली संभागीय स्तर पिट्टू प्रतियोगिता में चयन हुआ । समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पिट्टू प्रतियोगिता का आयोजन माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ, इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का संभाग स्तर पर चयन हुआ, महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी विकास मोहे ने बताया कि यह विद्यार्थी अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय इंदौर में 30 जनवरी को होने वाली संभाग स्तरीय पिट्टू प्रतियोगिता मे प्रतिभागी रहेंगे, जिसमें 5 छात्राएं पलक वर्मा (बीबीए द्वितीय वर्ष) , मुस्कान पाल (बीकॉम द्वितीय वर्ष), सोनाली मालाकार (बीएससी सीड द्वितीय वर्ष), अंशिका सोलंकी (बीबीए तृतीय वर्ष) प्रियंका कुशवाह (बीबीए तृतीय वर्ष)एवं 6 छात्र वरुण सोनी (बीकॉम तृतीय वर्ष) , राज वाघ (बीबीए तृतीय वर्ष), छतर सिंह (बीकॉम तृतीय वर्ष) , कृष्णा राजपाल (बीसीए तृतीय वर्ष), पीयूष पटेल (बीकॉम तृतीय वर्ष), मितेश पटेल(बीएससी सीड तृतीय वर्ष)भाग लेंगे, पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष संदीप गुप्ता, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय, समाजसेवी सुनील जैन,प्रबंधक सतीश पटेल एवं समस्त स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।