ताज़ा ख़बरेंबिहारसीवान

नीतीश सरकार में अपराधियों की बल्ले-बल्ले है. अपराधी बेखौफ ???

प्रशासन के लाख कोशिश के बाबजूद अपराध कम नहीं हो रहा है

सिवान: नीतीश सरकार में अपराधियों की बल्ले-बल्ले है. बिहार में अपराधी बेखौफ हो गई है. प्रशासन के लाख कोशिश के बाबजूद अपराध कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला सिवान का है. जहां एक शिक्षक पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. जामो थाना क्षेत्र के पलटूहाता और खोड़ीपाकर के बीच अपराधियों ने माधवपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ललन मांझी को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सिवान में शिक्षक को मारी गोली:घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र में शाम होते ही अपराधियों ने एक शिक्षक को अपना निशाना बनाते हुए गोली मार दी है. घटना उस वक्त की है जब शिक्षक स्कूल से पढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे, अभी पलटू हाता गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. उसके बाद ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. गोली लगने के बाद शिक्षक घायल होकर गिर गए और अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए.स्कूल से जा रहे थे घर:वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों के मदद से घायल शिक्षक को इलाज के लिए सिवान के सदर आस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!