![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/FB_IMG_1738075475483.jpg)
भतरौजखान पुलिस ने किया आज पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान चाय की दुकान पर अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाते हुए पकड़े जाने पर दुकानदार भूपाल सिंह को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब और पिलाने के सामान गिलास, जग व बोतल बरामद किये गये।
भतरौजखान पुलिस टीम-
1-अपर उ0नि0 श्री मोहन चन्द्रा, प्रभारी चौकी भौनखाल
2-हे0 कानि0 श्री देवेन्द्र गोस्वामी
3-कानि0 श्री हरेंद्र तोमर
4-कानि0 श्री हरजिंदर सिंह