ताज़ा ख़बरें

शराबियों और अवैध मास दुकानों से बार्ड परेशान है

अभय सेना ने दिया ज्ञापन

त्रिलोक न्यूज़ संवाददाता मनोज कुमार शर्मा की रिपोर्ट 8109757995

गंज बासौदा जिला विदिशा मप्र: शराबियों और अवैध मांस की दुकानों से शहर वासी हुए परेशान आए दिन फैलती है दहशतगर्दी चंद्रप्रभु कॉलोनी में रहने वाले वार्ड नंबर 1 के नागरिकों ने असामाजिक तत्वों और दहशतगर्दियों  से होने वाली परेशानी को लेकर अभय सेना के तत्वाधान में एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी, कोतवाली थाना एवं नगर पालिका अध्यक्ष को दिया गया है जिसमें ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि आए दिन मोहल्ले में आसामाजिक तत्व शराब पीकर के मोहल्ले में उत्पात मचाते हैं दहशतगर्दी फैलाते है.जिसकी शिकायत पूर्व में भी प्रशासन से की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई इस वजह से शराबियों के हौसले बुलंद हैं बीती रात असमाजिक तत्वों ने शराब पीकर के मोहल्ले में कई घरों पर पत्थर बाजी की गई मना करने पर शराबियों द्वारा गाली गलौज की गई और धमकियां दी गई
 अवैध मास की दुकानों का फैला कारोबार: वार्ड वासियों का कहना है कि अवैध मास की दुकानों का  कारोबार फैला हुआ है गंदगी एवं बदबू की वजह से निकलना दू भर हो रहा है हिंदू एवं जैन मंदिर जाने वाली महिलाओं बच्चों को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है और बदबू से मुंह ढककर  करके चलना पड़ता है नाक बंद करके चलना पड़ता है इसकी शिकायत भी पूर्व में नगर पालिका ऐसे की जा चुकी है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई पुनः ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया जाता है
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!