
ममला घुसिया तहसील कोच जिला जालौन उत्तर प्रदेश में कोच तहसील के घुसिया गांव के समीप नहर में लगभग आधा दर्जन गाय पानी में बैह कर आई जो पालिका ईओ साब जो उरई रहते हैं अपने कर्म चारी यो को भेज कर जेसीबी मशीन की सहायता से निकाल कर रात में ही गड्ढा खोदा कर दफना दिया गया तब की गया का डाक्टर परिक्षण किया जना चहिये था की आधा दर्जन गाय किस कारण मारी गई है भूख ठंड या और करणों से लेकर ईओ सब ने इतनी जल्द बाज़ी में गाय को दफनाने में लगे ऐ बहुत सबल खडे कर रहा है ईओ साब पहले से ही गाय के चारा पानी में अपना नाम लिख चूके हैं कही कोच गाय साल की ही तो ऐ गाय नही थी इस लिए जल्द बाज़ी में दफनाया गया है इस मे पूरी तरह से जांच की जाए ओर गाय का डाक्टर परिक्षण किया जाय पोस्ट मार्टम कर के इन की मोत का करण पता किया जाय और कहा से आई इस की भी जांच हो अस पास सभी गाय शाला की जांच की जाए की ये गाय को नहर के पानी में किस गाय शाला से डाल गया है उन के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो भी इस अपराध में शामिल है सब को सजा दी जाए। रिपोर्ट