मध्यप्रदेश

छोट छोटे बच्चों के हाथों में किताबों की जगह शराब

छोटे छोटे बच्चों का भविष्य खतरे में

छोटे छोटे बच्चों का भविष्य खतरे में
जहां बच्चों के हाथों में होने चाहिए किताब वहां उनके हाथ में है शराब के क्वार्टर हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत क्षेत्र अमरपुर कि जहां पर खुलेआम अवैध रूप से शराब विक्रय की जा रही है छोटी-छोटी दुकानों में होटलों में एवं ढाबों में अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है चाणक्य न्यूज की टीम ने जाकर देखा होटल में अवैध रूप से एक नाबालिक बच्चे के हाथ से शराब बिक्री कराई जा रही है जिसकी उम्र लगभग 10 से 12 साल होगी अपने हाथ में शराब के क्वार्टर रख कर बेच रहा है जो कि शासन प्रशासन के असफलताओं को दर्शाता है जहां पर दारू बिक्री पर रोक लगी हुई है वहां पर नाबालिक के हाथ से शराब बिक्री कराई जा रही है क्यों सो रहे हैं अमरपुर चौकी प्रभारी क्यों सो रहा है डिंडोरी जिले का आभकारी विभाग सूत्रों की माना जाए तो यह सभी छोटी-बड़ी दुकानों में अवैध रूप से शराब समनापुर के शराब ठेकेदारों के ज़रिए सिंडिकेट बनाकर सप्लाई की जाती है लेकिन इस पर ना ही पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करता है और ना ही आबकारी किसी भी प्रकार की कार्रवाई करता है क्या बिक चुका है पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग अगर नहीं तो इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है इसी प्रकार मनमानी चलती रही तो छोटे-छोटे बच्चों का भविष्य खतरे में है।
क्या अमरपुर पुलिस और अभकारी शराब ठेकेदारों की मन मानी ऐसे ही चलने देंगे अब तक इन सब की आंखो में किस चीज का पर्दा है समनापुर के ठेकेदरों के ऊपर किसी बड़े नेता का हाथ है अगर नहीं तो क्यों कार्यवाही नहीं हो रही है दारू के ठेकेदारों के ऊपर क्या यूं ही अवैध शराब पान ठेला में ढाबा में किराने की दुकान में और हर गली मोहल्ले में खुल्लम-खुल्ला शराब बिकती रहेगी
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!