
खरगोन/ त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो- अनिल बिलवे गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर जिला मुख्यालय खरगोन में कुंदा नदी के तट पर लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा इसमें इंदौर के श्री मुकेश चौहान एवं उनके 07 सदस्यीय दल द्वारा मालवी ओर कबीर गायन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही विदिशा के श्री विष्णुसिंह केवट के 08 सदस्यीय दल द्वारा कांगड़ा लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।