
*गोवा में कराटे प्रतियोगिता में बड़ौद के 5 खिलाड़ी जीतेः 6 मेडल मिले; इनमें 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक शामि
रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद जिला आगर मालवा
इंडिया न्यूज दर्शन बडौद,मनोहर पर्रिकर स्टेडियम गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बड़ौद के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। काता और
कुमिते इवेंट में कुल 6 पदक जीतकर नगर का नाम रोशन किया। ये प्रतियोगिता 17 से 20 जनवरी तक चली।
जिला कोच आयुष दुबे के अनुसार, प्रवीण प्रजापति, राखी राजपूत, हर्षी जैन, जीनांशी जैन औरराघवी
कुमावत ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक जीतकर बड़ौद का नाम गौरवान्वित किया।
कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट भरत शर्मा और एस.सी.के.आई.एफ. प्रेसिडेंट महेश कुशवाहा ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित
किया। इसके साथ ही आगर कराटे संघ के अध्यक्ष शिव मालवीय, सचिव शरद मंडलोई और जिला कोच आयुष दुबे को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
गया।बुधवार को बड़ौद में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। नगरवासियों, मित्रों और
परिवारजनों ने खिलाड़ियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।