
झालावाड़ जिले के गंगाधर कस्बे में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई
गंगधार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर सहगल परिवार की ओर से गंगधार में सुभाष चौक स्थित सुभाष जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्मजयंती मनाई गई
जन्मजयंती के इस कार्यक्रम में दशरथ नंदन जी पांडे और कुमोद जी शर्मा ने सुभाष जी के आदर्शों पर अपने विचार रखें
इस मौके पर दीपक जी सहगल,सुभाष सेना के अरविंद जी अग्रवाल, शुभम जी सहगल,प्रमोद जी निगम, सोहन सिंह जी गार्ड साहब, दिलीप मोरी,धर्मेंद्र जी नीमा, राजेश जी नीमा, हीरालाल वर्मा,जितेंद्र राठौर,कौशल जी शर्मा,मथुरा जी शर्मा, जितेन जी देवड़ा, संतोष परमार, राधेश्याम जी राठौड़ और गांव के वरिष्ठ जन और युवा मौजूद रहे