
अनूपगढ़ से बठिंडा की रेलसेवा 8 फरवरी तक रहेगी रदद्,
तकनीकी कार्य कारण रेल सेवा को किया रद्द
रेलवे विभाग के द्वारा हनुमानगढ़ क्षेत्र में तकनीकी कार्य करवाया जा रहा है। तकनीकी कार्य के चलते 20 जनवरी से 8 फरवरी तक अनूपगढ़ से बठिंडा तक के रेल सेवाओं को रद्द किया गया है। अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सुबह 6:30 बजे अनूपगढ़ से बठिंडा जाने वाली सुबह ट्रेन अब केवल सूरतगढ़ तक ही जाएगी। उन्होंने बताया कि अनूपगढ़ से सूरतगढ़ के लिए सुबह 10:30 बजे जाने वाली ट्रेन सूरतगढ़ तक जाएगी मगर इस ट्रेन का मेल 8 फरवरी तक बठिंडा की ट्रेन से नहीं हो पाएगा।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि तकनीकी कार्य के चलते दोपहर 12:20 बजे अनूपगढ़ से बठिंडा जाने वाली ट्रेन को 20 जनवरी से 23 जनवरी और 31 जनवरी से 8 फरवरी तक पूरी तरह से रद्द किया गया है। इस ट्रेन का 24 जनवरी से 30 जनवरी तक सूरतगढ़ ही संचालन होगा।