पवन टावरीय धाम अनंतपुरा से 1 किलो मीटर मोकला रोड पर 1000 फिट की ऊंची पहाड़ी पर स्थित है, जहां चारो तरफ मनोरम पहाड़ी क्षेत्र है, यहां पर मां मनसा देवी, श्री गणेश जी, श्री हनुमान जी और महाराज श्री भोले नाथ जी की स्थापना श्री पटना में होती है। बाले बाबा जी के सानिध्य में यहां हर साल 1 जनवरी से श्री राम कथा एवं मेला का आयोजन होता है।