ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

प्रेरणा उत्सव के अंतर्गत रातितलाई स्कूल परिसर में हुआ नृत्य नाटिका का आयोजन

नाटिका का मंचन देख जिला कलेक्टर सहित मंत्र मुग्ध हुए स्कूली बच्चे और आमजन

झाबुआ 21 जनवरी, 2025। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वाधीनता संग्राम की अप्रतिम गोण्ड नायिका वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वें जन्मवर्ष को “प्रेरणा उत्सव” के रूप में मनाये जाने का निर्णय ने लिया है, जिसके तहत “प्रेरणा उत्सव” प्रदेश के 89 जनजातीय विकास खंडो के साथ झाबुआ के सभी विकासखंडों में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा रानी दुर्गावती जी की जीवन गाथा का चित्रण नाटिका एवं साउंड एवं लाईट शो के माध्यम से किया गया ।

झाबुआ में 20 जनवरी 2025 को देर शाम रातितलाई स्कूल परिसर में वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन से संबंधित नृत्य नाटिका और चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नृत्य नाटिका का शुभारंभ कलेक्टर द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

कलेक्टर नेहा मीना ने पुष्प माला पहना कर नृत्य नाटिका का मंचन करने वाले समुह का स्वागत किया। उन्होंने रानी दुर्गावती की मुख्य भूमिका निभाने वाली सुश्री आर्या पाण्डे एवं अन्य कलाकारो से कहा कि आपने रानी दुर्गावती के जीवन का सजीव चित्रण किया, नृत्य नाटिका मंत्रमुग्ध करने वाली रही।

नाटिका को तैयार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक श्री सुनील द्वारा तैयार किया गया और उन्होने सहयोग के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया। नाटिका के समन्वय श्री योगेश उपस्थित रहे।

नृत्य नाटिका के मंचन के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर्स, समस्त जिला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं आमजन उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!