
गया, 21 जनवरी 2025, श्री पंकज चौधरी, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (वित्त) भारत सरकार की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम गया की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के पूर्व ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए गया जिले में केंद्रीय सहायता योजना अर्थात आकांक्षी जिले के संबंध में विस्तार से बिंदुवार किए गए कार्यों के संबंध में अवगत कराया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में गया जिले में बड़े पैमाने पर अनेकों कार्य किए गए हैं विशेष कर गर्भवती महिलाओं को एएनसी चेकअप के संबंध में बताया कि गर्भवती महिलाओं का अलग-अलग माह में कुल चार बार जांच किया जाता है जो 100% अचीवमेंट है। माननीय केंद्रीय मंत्री ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को काफी गया जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में ध्यान दी जाती है जो एक अच्छी पहल है।
गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त खाना भी दी जाती है इसके अलावा 100% महिलाओं को एनीमिया का जांच भी कराई जाती है हर माह इसकी डोर टू डोर जांच भी की जाती है। बोधगया में मॉडल के रूप में 500 महिलाओं जो एनीमिया से अत्यंत ग्रसित थी उन्हें आईसीटीएस एवं जीविका के माध्यम से पोषण युक्त खाना खिलाने एवं आयरन का टेबलेट खिलाने के लिए एक अभियान चलाया गया जिसका परिणाम काफी सकारात्मक मिला। उन सभी महिलाओं को एनीमिया में काफी सुधार आई है।
संस्थागत प्रशव भी लगातार बढ़ाने का भी कार्य किया जा रहे हैं। इसके लिए गया जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर एल-वन सेंटर का भी निर्माण करवाया जा रहा है। यहां भी चिकित्सकों की उपस्थिति रखी जाती है। आईपीएचसी के तर्ज पर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इंटीग्रेटेड किया जा रहा है। लक्ष्य गाइडलाइन के अनुरूप सरकारी अस्पतालों को और सुदृढ़ बनाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के क्षेत्र में जिला पदाधिकारी ने बताया कि पहले की तुलना में अब बच्चों के ड्रॉपआउट की संख्या में बेहद कमी आई है, जो काफी खुशी की बात है। राज्य सरकार द्वारा जिले में प्राथमिकता के आधार पर नए विद्यालय भवन का भी निर्माण करवाए जा रहे हैं। सभी विद्यालयों में पेयजल टॉयलेट की व्यवस्था रखी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त क्लासरूम किचन इत्यादि का भी निर्माण करवाया जा रहा है। सभी विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। 100% बच्चों को टेक्सबुक वितरण की जा चुकी है। माननीय मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गया जिला काफी अव्वल कार्य किया है, जो प्रशंसा के पात्र हैं।
कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि गया जिला सुखाड़ ग्रसित क्षेत्र है। यहां ड्रिप इरिगेशन की अत्यंत आवश्यकता है, इसके लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार कराए जा रहे हैं। किसानों को जागरूक किये जा रहे हैं। वर्षा के जल को हर स्तर पर संरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है ताकि सिंचाई प्रधान गया जिला अपने खेत को सिंचित कर सके। जल जीवन हरियाली योजना राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है इसके तहत जितने भी वाटर बॉडीज हैं उन्हें संरक्षित रखने का कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री जी के भगीरथ प्रयास के कारण पटना बख्तियारपुर से गंगाजल लाकर गया एवं बोधगया को उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया है जो गया की जनता इसका भरपूर लाभ उठा रही है। इसके अलावा पहाड़ों के पानी को संरक्षित रखने के लिए गारलैंड ट्रेंच निर्माण बड़े पैमाने पर किए गए हैं। नदियों पर बांध बनाकर पानी को संरकेंद्रीय क्षित किया गया है। अमृत सरोवर योजना का कार्य जिले में बड़े पैमाने पर की गई हैं।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि गया जिला के सुधार भारती क्षेत्र जहां बंजर भूमि है पहाड़ से घिरा हुआ क्षेत्र है जहां किसान अपनी खेती करने में काफी दिक्कत होती है उन क्षेत्र के किसानों के लिए लगभग 700 एकड़ में पानी की कमी को देखते हुए लेमनग्रास को प्रमोट किया गया है ताकि कम पानी में भी या खेती हो सके लेमनग्रास का डिमांड काफी ज्यादा है लेमनग्रास से निकलने वाले तेल काफी उपयोगी है और काफी कीमती है। इसके अलावा जिले में तिल की खेती को बढ़ावा दिया गया है साथ ही मिलट्स को भी प्रमोट किया गया है।
माननीय केंद्रीय मंत्री ने खुशी प्रकश्री पंकज चौधरी ट करते हुए कहा कि धान एवं गेहूं जैसे खेती से हटकर क्रॉप डायवर्सन का अच्छा काम गया जिला ने किया है जो किसानों को अत्यंत लाभ पहुंचाएगा गया जिला में वर्षा का अभाव देखा जाता है बावजूद भी अन्य खेती से किसानों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। माननीय मंत्री ने कहा कि मृदा हेल्थ कार्ड के बारे में किसानों को जागरूक करवाये। जगह-जगह पर जाकर जागरूकता अभियान चलाएं।
अग्रणी बैंक प्रबंधक एलडीएम ने बताया कि बैंक के क्षेत्र से भी किसानों एवं गया जिला वासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से भरपूर लाभांवित कराया जा रहा है जिसका परिणाम है कि बैंक के क्षेत्र में केंद्र सरकार की योजनाएं बिहार राज्य में गया जिला नंबर दो पर स्थित है चाहे वह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हो या जनधन योजना या मुद्रा लोन का हो सभी में गया जिला द्वितीय नंबर पर बना हुआ है जो काफी खुशी की बात है।
इसके अलावा बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गया जिले में 100% घरों में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि गया जिला में हर घर मशरूम योजना एवं झोपड़ी मशरूम योजना को काफी प्रमोट किया गया है, जिसका परिणाम है कि टारगेट के विरुद्ध अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले रहे हैं।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि आकांक्षी जिला के तहत गया जिले में 50 मॉडल स्कूल बनाए गए हैं साथ ही बाला पेंटिंग भी कराए गए हैं। आंगनबाड़ी केदो को प्ले स्कूल के तर्ज पर डेवलप किया गया है। 200 विद्यालयों में आर०ओ० वाटर मशीन लगाए गए हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था करवाई गई है. जिला पदाधिकारी ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि नीति आयोग द्वारा गया जिले के लिए जिला इकोनामिक प्लान तैयार कर रहा है, जिससे गया को और अधिक फायदे होंगे जो भविष्य में देश में गया जिला एक विशेष पटल पर दिखेगा।
माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का दृढ़ संकल्प है कि एक समान सभी का विकास हो। उन्होंने गया जिला को धन्यवाद देते हुए कहा कि गया जिला अनेको वार नीति आयोग से प्राइस लेने का काम किया है। गया जिला में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के अनेकों काम हुए हैं जिसके लिए समय-समय पर नीति आयोग गया जिला को स्पेशल पैकेज भी प्राइस के तौर पर देने का कार्य किया गया है। भविष्य में और भी अनेकों प्राइज गया जिले को मिलेगा। गया जिला में जो भी कार्य हुए हैं वह एक गौरव की बात है।
बैठक में माननीय केंद्रीय मंत्री के पीएस श्री ऋषिनेंदर कुमार, एपीएस श्री नीरज मिश्रा, उप विकास आयुक्त सहित ज़िला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड ग़या
त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो ।
 
 
 













