
रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी।कोलारस थाना क्षेत्र के होटल हिंदुस्तान के आगे मैदान में बकरिया चराने गए किसान की करंट लगने से मौत ब्रजभान लोधी उम्र 50 निवासी पिपरौदा अभी निज निवासी सदर बाजार क्षेत्र मै रहने वाले किसान मौत हो गई है। सूत्रों ने बताया गया है कि ब्रजभान लोधी बकरी चराने के लिए गया हुआ था खेत के ऊपर से गुजरी विधुत लाइन के तार नीचे झूल रहे थे जिसकी चपेट में आने से बृजभान की मौत हो गई परिजनों ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया है कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस लाइन के बारे में अवगत कराया गया था पर उन्होंने हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और आज हमारे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाए आक्रोशित परिजनों एवं किसानों ने किया गुना शिवपुरी हाईवे को चक्काजाम कर दिया है