![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250119-WA0426.jpg)
” राहुल गांधी की बीपीएससी अभ्यर्थियों एवं भगीरथ मांझी से मुलाकात की घर-घर, जन- जन में चर्चा ”
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार आदि ने कहा कि देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय, जनप्रिय नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सूबे की राजधानी पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान गया जिला के अतरी प्रखंड अंतर्गत गहलोर घाटी के पर्वत पुरुष स्व दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथी मांझी को हृदय से सम्मान देने तथा उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने तथा महीनों से 70 वीं बी पी एस सी में हुई धांधली, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर जाकर राहुल गांधी के सभी छात्रों से मिलने तथा जायज मांगों का समर्थन करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग को चर्चा बिहार के घर- घर, जन-जन में है।
नेताओ ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार आए राहुल गांधी का संविधान सुरक्षा सम्मेलन, कार्यकर्ता सम्मेलन, बी पी एस सी अभ्यर्थियों से मिलने आदि सभी कार्यक्रमों में उमड़ा जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक रूप से सबसे उर्वरा भूमि, क्रांतिकारी धरती, देश में सभी परिवर्तनों में शंखनाद करने वाला प्रदेश बिहार की महान जनता संविधान की सुरक्षा में सबसे आगे रहेगी ।
उनके संबोधन में सम्पूर्ण देश में पारदर्शी जातीय जनगणना कराने, गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार , अल्पसंख्यकों, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सहित देशवासियों को समान संविधान प्रदत अधिकार ही भारत की खूबसूरती है।
नेताओ ने कहा कि राहुल गांधी देश के आमजनों की आवाज है जिन्होंने बिहार के कॉंग्रेसजनों को 2025 को विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को उखाड़ फेंकने हेतु बिहार की 14 करोड़ महान जनता के बीच काम करे।
भवदीय
विजय कुमार
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड ग़या
त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो