
शेरगढ़ ब्लॉक में कार्यरत वीडीओ श्री शिवाशीष बराल की पदोन्नति होने तथा छतरपुर उपजिला कलेक्टर के पद से उनके जाने के पश्चात शेरगढ़ तहसीलदार श्री त्रिदेव रथ ने शेरगढ़ के वीडीओ का पदभार ग्रहण कर लिया है।राज्य सरकार ने श्री को यह जिम्मेदारी सौंपी है राठ दिनांक 20/01/2025 को श्री शिवाशीष बराल की पदोन्नति के पश्चात छतरपुर उपजिला कलेक्टर का स्थानान्तरण पत्र क्रमांक 645 के अनुसार किया गया है। आज ब्लॉक शेरगढ़ के पंचायत समिति हॉल में श्री बराल की विदाई सभा में चेयरमैन कृष्ण चंद्र नायक ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और माला देकर बधाई दी। क्योंकि शेरगढ़ ब्लॉक का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपना माना। इस विदाई समारोह में ब्लॉक के सभी पदाधिकारी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए .
अखिल कुमार पटनायक, गंजम