

गड़बड़ी होने पर हो सकती है कार्रवाई
इसकी जांच करने के लिए आज एसडीओ ने दुकान से सैंपल लिया.सडीओ की माने तो उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि छोटी-छोटी चाय दुकानों में चाय में कुछ तो ऐसा मिलाया जाता है जिसकी वजह से लोग इसकी तरफ खींचे चले आते हैं.यदि सैंपल में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
पढ़ें पूरा मामला
गुप्त सूचना के आधार पर ही एसडीओ और फ़ूड विभाग ने साकची में छापेमारी की.जहां पदाधिकारियों ने चाय की दुकानों से पहले चाय पी कर टेस्ट किया, फिर उसके बाद चाय का सेम्पल पानी की बोतल में साथ लेकर भी गए, इस जगह पर चाय की जितनी भी दुकाने है उन दुकानों मे काफी भीड़ लगती है, अन्य जगहों से भी लोग यहां चाय पीने पहुंचते है, जिसको देखते हुए ये छापेमारी हुई.