जमशेदपुरझारखंडताज़ा ख़बरें

जमशेदपुर: जुबली पार्क के पास चाय की दुकानों पर एसडीओ की छापेमारी

जमशेदपुर से अभिजीत भकत की रिपोर्ट (JAMSHDPUR):जमशेदपुर के साकची स्थित जुबली पार्क के पास लगने वाली चाय के दुकानों पर आज एसडीओ शताब्दी मजूमदार और खाद्य विभाग ने छापेमारी की.विभाग अब इन चाय दुकानों पर कार्रवाई करने के मूड में है.एसडीओ की माने इन चाय की छोटी-छोटी दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, अब प्रशासन को इस बात का संदेह है कि आखिर इन चायों में ऐसा क्या मिलाया जाता है कि लोग इन दुकानों पर भीड लगा कर रखते हैं.

 

 

गड़बड़ी होने पर हो सकती है कार्रवाई 

 

इसकी जांच करने के लिए आज एसडीओ ने दुकान से सैंपल लिया.सडीओ की माने तो उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि छोटी-छोटी चाय दुकानों में चाय में कुछ तो ऐसा मिलाया जाता है जिसकी वजह से लोग इसकी तरफ खींचे चले आते हैं.यदि सैंपल में कुछ गड़बड़ी पाई गई तो इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. 

 

पढ़ें पूरा मामला 

 

गुप्त सूचना के आधार पर ही एसडीओ और फ़ूड विभाग ने साकची में छापेमारी की.जहां पदाधिकारियों ने चाय की दुकानों से पहले चाय पी कर टेस्ट किया, फिर उसके बाद चाय का सेम्पल पानी की बोतल में साथ लेकर भी गए, इस जगह पर चाय की जितनी भी दुकाने है उन दुकानों मे काफी भीड़ लगती है, अन्य जगहों से भी लोग यहां चाय पीने पहुंचते है, जिसको देखते हुए ये छापेमारी हुई.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!