ब्रेकिंग न्यूज़
मिर्जापुर में ऑटो ड्राइवर की पिटाई का मामला निकला उल्टा.ऑटो ड्राइवर ने लड़की को बोला था अश्लील शब्द,”बाजारू लड़की पैसे पर चलती है” लड़की ने जब विरोध किया तो ऑटो चालक ने धमकी दी इसी से नाराज हो कर लड़की ने हिम्मत दिखा कर ऑटो ड्राइवर को पीट दिया.पीटते समय ऑटो ड्राइवर ने अश्लील शब्द न कहने और माफ करने दुहाई दे रहा था.बतया जा रहा है कटरा कोतवाली क्षेत्र के ऑटो स्टैंड पर अपने घर जाने के लिए ऑटो पकड़ने गई थी इस दौरान ऑटो चालक ने की थी अश्लीलता,ऑटो ड्राइवर को सबक सिखाने के लिए पिटाई कर खुद वीडियो बनवा कर लड़की की थी वाइरल.पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की तहरीर पर लड़की के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गई है