ताज़ा ख़बरें

जैन मिलन शाखा पोरसा द्वारा मासिक बैठक

24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2551 वां निर्वाण महोत्सव वर्ष पर *जैन मिलन शाखा पोरसा ने मनाया नव वर्ष मिलन समारोह* पोरसा,,,,,,,,,,,,जैन मिलन शाखा पोरसा द्वारा मासिक बैठक आज श्री महावीर जिनालाय मंदिर भिंड रोड पोरसा पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष वीर संजीव जैन गयेलिया द्वारा की गई। एवं मंत्री जितेंद्र जैन टकसारी द्वारा बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाया सर्वप्रथम महावीर प्रार्थना से बैठक का विधिवत शुभारंभ हुआ तत्पश्चात नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाखा सदस्यों ने एक दूसरे का वंन्दन कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी,एवं सभी शाखा सदस्यों को उपहार भेंट किए गए। बैठक में निम्नलिखित गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई *(१) पूर्व माह में किए गए कार्यक्रमों* की विधिवत् समीक्षा की गई एवं सफल कार्यक्रमों के आयोजन लिए सभी ने तालियां बजाकर हर्ष व्यक्त किया *(२) स्वास्थ्य शिविर* जनवरी माह में शाखा द्वारा एक वृहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा इस संदर्भ में चर्चा की गई *(३) गणतंत्र दिवस* राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को शाखा द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा इस संदर्भ में बैठक में विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई *(4)श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा* विश्व जैन संगठन दिल्ली द्वारा आयोजित श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा सहयोग के लिए विस्तृत चर्चा की गई एवं सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया *(5) नवीन कार्यकारिणी का गठन* वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है इस पर नवीन कार्यकारिणी गठन का प्रस्ताव कोषाध्यक्ष विवेक जैन द्वारा रखा गया इस पर सभी सदस्यों द्वारा चर्चा की गई इस पर सहमति बनी अगली बैठक में आय व्यय प्रस्तुत किया जाएगा एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा इस पर सभी सदस्यों की सहमति बनी अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ बैठक सानंद संपन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ सदस्य मुन्नालाल तेजपुरा, अनिल जैन जम्होरिया, गनगन जैन, सुरेंद्र जैन, प्रदीप जैन शिक्षक,संजू जैन जम्होरिया ,डी के सर,मुकेश जैन, अमित जैन, जीतू जैन,सन्नी जैन, संजीव ठाकुर, अबदेश जैन,दीपू जैन, वीरेंद्र जैन, हर्ष जैन, संभव जैन, कमलेश जैन, रिंकू जैन, विनोद जैन,डॉ पीके जैन, सहित लगभग 45 सदस्यों की उपस्थिति रही

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!