जमशेदपुरझारखंडताज़ा ख़बरें

पोटका: पूर्व जिला पार्षद का प्रयास रंग लाया

Potka jamshedpur

पोटका से अभिजीत भकत की रिपोर्ट: पूर्व जिला पार्षद का प्रयास लाया रंग पोटका के दश एकल अभिभावक बच्चों को मिला स्पॉन्सर योजना का लाभ।
ज्ञात रहे पोटका प्रखंड के दश ऐसे एकल अभिभावक वाले बच्चे जिनका माता या पिता का देहांत हो गया है तथा जिसके कारण उनके सही परवरिश में व्यवधानें पैदा हो रही थी ऐसे जरूरतमंद गरीब बच्चे को सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना के तहत सही परवरिश हेतु प्रति माह चार चार हजार रूपये के हिसाब से दो दो माह की राशि सब के बैंक खाते में आठ आठ हजार रूपये करके चल गया है। ये राशि उनके पढ़ाई लिखाई आदि में खर्च करनी है।
ज्ञात रहे पोटका प्रखंड के दश ऐसे एकल अभिभावक वाले बच्चे जिनका माता या पिता का देहांत हो गया है तथा जिसके कारण उनके सही परवरिश में व्यवधानें पैदा हो रही थी ऐसे जरूरतमंद गरीब बच्चे को सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना के तहत सही परवरिश हेतु प्रति माह चार चार हजार रूपये के हिसाब से दो दो माह की राशि सब के बैंक खाते में आठ आठ हजार रूपये करके चल गया है। ये राशि उनके पढ़ाई लिखाई आदि में खर्च करनी है।
ज्ञात रहे पोटका के पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा ऐसे जरूरतमंद सभी बच्चों का संपूर्ण जरूरी कागजातों के साथ आवेदन तैयार कर जिला के संबंधित विभाग में जमा करवाया गया था। थोड़ी देर से ही सही अंतत: ऐसे जरूरतमंद बच्चों को अब स्पॉन्सर (प्रायोजन) योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है।आर्थिक परेशानी से गुजरने वाले ऐसे परिवारों को सरकार की उक्त राशि मिल जाने से पीड़ित परिवार में फिर से नई उम्मीदें जागी है।
पूर्व पार्षद श्री मंडल के सहयोग से जिन बच्चों को योजना का लाभ मिला :–
१) सौरभ गोप – शंकरदा ।
२) रूणु भकत – शंकरदा।
३) आशीष कालिंदी – आसनबनी।
४) निशा दास – दिगरसाई।
५) मंगल सामंत – लिपिघुटू।
६) मौशमी भकत – पिछली।
७) गौरी शंकर दास – कालिकापुर।
८) शेखर भकत – कालिकापुर।
९) रित्तिका मंडल – माटकु।
१०) कृष्ण दास – डोमजुड़ी।
आदि। पूर्व पार्षद श्री मंडल सभी बच्चे के परिजनों को सरकार उक्त सहायता के माध्यम से उन बच्चों के भविष्य को उज्वल करने के ऊपर ध्यान देने का अनुरोध किया गया।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!