
रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी। सूत्रों के हवाले से माना जा रहा था कि सिंधिया का विश्वसनीय ही कोई जिला अध्यक्ष बनेगा सोमवार को सिंधिया के खास एवं पूर्व विधायक जसमंत जाटव को जिले की कमान देने की घोषणा रात मै हो चुकी है जिले मै पहली बार भाजपा ने अनुसूचित जाति का जिला अध्यक्ष बनाया सूत्र पहले ही करेरा विद्यायक जसमंत जाटव का नाम की घोषणा कर चुके थे राजू बाथम एवं गगन खटीक भी इस दौड़ में सोनू बिरथरे शिवकुमार गौतम दिलीप हेमंत ओझा का नाम भी दौड़ मै था मगर जसमंत जाटव को मिली शिवपुरी जिले की कुर्सी की कमान
जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा
केंद्रीय मंत्री सिंधिया जी ने एवं पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा जसमंत जाटव जिला अध्यक्ष शिवपुरी
कार्यकाल पूरा होने पर मुझे मौका नहीं मिला
5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुझे मौका नहीं मिला पार्टी जब चाहे मेरा उपयोग कर राजू बाथम निवृतमान









