
कोरबा से अशोक दीवान की खास रिर्पोट
कोरबा:_कोरबा जिले के नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा भी बाकी है। लेकिन चुनावी माहौल गर्माने लगा है कोरबा जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से जिला पंचायत प्रत्याशी कुमारी बाई विजय नायक ने इंडिया गठबंधन समर्पित आप प्रत्याशी के रूप में ताल ठोकी है। तो वहीं कई कार्य पूर्व में अपने विकास कार्यों के लिए एवं रोड, टॉल प्लाजा, पुल के लिए धरना प्रदर्शन कुमारी बाई विजय नायक द्वारा किया गया था और उसी विकाश कार्य को जमीन पर लाने के लिए उसी आधार पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं। वही एक तरफ नई चेहरा कुमारी बाय विजय नायक ने जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 07 से जिला पंचायत सदस्य हेतु पूरे मजबूती के साथ दावेदारी पेश करने जा रही है।
नई जिम्मेदारी के पल पर अग्रसर हो रहे हैं वहीं पत्रकार से वार्तालाप करते हुए काहे की राजनीति की अनुभव तो है लेकिन पहली बार जिला पंचायत सदस्य के लिए दावा पेश कर रही हूं मुझे अपने क्षेत्र के जानते से उम्मीद है। कि मैं अपनी क्षेत्र की जनताओं की सेवक और आवाज मानकर अवश्य क्षेत्र की विकास के लिए विजई बनाएंगे और उनके बीच में अच्छी लीडर बंद कर विकास कार्य करूंगी उनका मानना है कि उनकी जीत क्षेत्र के विकास को मजबूत स्थिति में लाने में मदद करेंगे चुनाव की सकारात्मक रूप देखकर स्पष्ट है कि चुनाव मुकाबला दिलचस्प होने वाला है ।