जिला स्तरीय ग्रामीण उत्थान समिति का शुभारंभ किया
समाज संगठन आगर मालवा के सेक्टर 39 की बैठक सम्पन्न हुई, उसी क्रम में आगे अब *ग्राम उत्थान समिति* का शुभारंभ किया *श्री राम मंदिर* *नरला, खेड़ा चौहान* ब्लॉक बडौद जिला आगर मैं बैठक का शुभारंभ किया गया
जिसमें आगर जिले के 272 गांवों में ग्रामीण उथान समिति निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बलवंत सिंह बोडाना, ब्लॉक अध्यक्ष अमर सिंह, जिला संगठन मंत्री रामलाल जी जिला नरेंद्र सिंह बीजानगरी, युवा जिला संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह, ब्लाक महासचिव गोविंद सिंह आर्य बनोटी ब्लॉक संयोजक अमभूसिंह,आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे बैठक में जो ग्रामीण जन द्वारा लिया गया निर्णय की संपूर्ण गांव में कुर्तियां को समाप्त करने का कार्य किया जाएगा ग्रामीण जनों द्वारा कहीं बिंदुओं पर जैसे की गांव में किसी प्रकार से डीजे बजाना प्रतिबंधित है गांव में निकासी निकलना पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है गायक कलाकार एवं स्टेज प्रोग्राम पूर्णता बंद कर दिया गया है मायरा में भी जो भी जाएंगे इधर से जो उनसे बनेगा वही पैसा ही डालेंगे और उधर से कोई भी सामान लाना माना है रुकना मना है
जिसके भी घर पर कार्यक्रम होगा उसी के घर पर ही पगड़ी बनेगी अन्य परिवार में पगड़ी प्रथा बंद है
शादी एवं मायरा में पटाखे चलाना बंद है एवं वहां से जो भी आएंगे तो बर्तन कपड़े सब बंद है और वहां रुकना भी माना है
पाती एवं लगन के साथ में जो भी कपड़ा अपने,यहां से बांधते हैं वह सिर्फ दूल्हे के ही कपड़ा बंधा जाएगा अन्य व्यक्ति के नहीं भेजा जाएगा
ब्राह्मण पाती देने जाएगा उसको सिर्फ ₹1100 ही दिया जाएगा
किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में कटोरी प्रथम पूर्णत प्रतिबंध थ अभी सिर्फ जो शर्तें ही लागू कहीं की गई है इन शर्तों में से अगर कोई भी व्यक्ति एक भी शर्ट का पालन नहीं करता है तो उसके घर पूरे गांव वाले कोई भी उसके कार्यक्रम में
जिसे समाज संगठन के पदाधिकारी द्वारा सम्मान किया गया और धन्यवाद दिया गया इस अवसर पर संचालन जिला महासचिव करण सिंगर द्वारा किया गया और आभार व्यक्त सेक्टर संयोजक भगवान सिंह ने माना