
नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त,
आयुक्त कक्ष में सफाई कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा आयुक्त के साथ चली एक घंटे की बैठक में मांगो को लेकर हुआ मंथन,
खंडवा ।। सफाई यूनियन के पदाधिकारी द्वारा आयुक्त कक्ष में संबंधित मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई एवं कई बिंदुओं पर आयुक्त द्वारा सहमति प्रदान करते हुए 15 या 16 जनवरी को एम आई सी की बैठक में प्रस्ताव रखे जाएंगे एवं अन्य मांगों को शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा, आयुक्त द्वारा की गई घोषणा के पश्चात चल रही हड़ताल समाप्त हो गई, इस अवसर पर आयुक्त प्रियंका राजावत, उपायुक्त सचिन सिटोले,परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एम आई सी सदस्य विक्की भावरे, सोमनाथ काले, पार्षद प्रतिनिधि दीना पवार, रियाज मार्शल समाजसेवी व पूर्व पार्षद सुनील जैन उपस्थित थे।