
हजरत तारशाह वली बाबा का 10 दिवसीय सालाना उर्स आज से
689वां उर्स की शुरूआत, शुक्रवार दोपहर जुमा की नमाज के बाद दरगाह परिसर में हुआ मिलाद शरीफ का आयोजन
खंडवा। लोहारी नाका स्थित छोटी रेलवे लाइन के पास गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक के हजरत ग्यासुद्दीन चिश्ती (हजरत तारशाह वली बाबा) का 689वां उर्स की शुरूआत शनिवार सुबह फजर की नमाज से होगी। दरगाह के खादिम मुमताज अली शाह ने बताया कि इस बार भी 10 दिवसीय उर्स मनाया जाएगा। 11 जनवरी शनिवार की सुबह फजर की नमाज के बाद गुस्ल शरीफ होगा इसके बाद संदल शरीफ व चादर पेश की जाएगी। दोपहर दो बजे के जुहर की नमाज के बाद दरगाह परिसर में कुरआन खानी होगी। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष कुरान पाक की तिलावत करेंगे। शाम पांच बजे असर की नमाज के बाद फातिहा होगी। मगरिब की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लंगर होगा। 11 जनवरी से शुरू हो रहे उर्स के दौरान प्रतिदिन दरगाह परिसर में आम लंगर का आयोजन होगा। यह आयोजन 20 जनवरी तक चलेगा।
कौमी एकता की मिसाल पेश करती यह दरगाह हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म के लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है यहां आने वाला हर व्यक्ति धर्म से ऊपर उठकर यहां खिदमत पेश करता है और अपनी मुरादें मांगता है।