
*रोटरी क्लब खंडवा निमाड़ का प्रथम अधिष्ठापन समारोह शनिवार को*
*सुशील मण्डलोई अध्यक्ष व अतुल अत्रिवाल सचिव मनोनीत*
खण्डवा।नवगठित रोटरी क्लब खण्डवा निमाड़ का प्रथम अधिष्ठापन समारोह 11जनवरी शनिवार को तापड़िया गार्डन में आयोजित किया जा रहा है।परियोजना संयोजक सुनील बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में सुशील मण्डलोई अध्यक्ष, अतुल अत्रिवाल सचिव व कार्यकारिणी संस्थापित होंगे।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधान सभा भोपाल के प्रमुख सचिव अवधेशप्रताप सिंह मुख्य अतिथि व रोटरी 3040 के मण्डलाध्यक्ष अनीश मलिक अध्यक्षता करेंगे।विशिष्ट अतिथि निर्वाचित मंडलाध्यक्ष सुशील मल्होत्रा व विशेष अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष एवं रोटरी क्लब खरगोन के पूर्व अध्यक्ष बसंत अग्रवाल उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।आयोजन में लायन्स, रोटरी,जेसीआई ,चेम्बर ऑफ कॉमर्स व शहर के गणमान्यजनों की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न होगा।समाजसेवी नारायण बाहेती, सुनील जैन, मनीष अग्रवाल आदि ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।