जनपद सिहावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरौहा मृत व्यक्ति का चिंतामणि विश्वकर्मा पिता हिम्मत विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष में बीती रात हुई हत्या या मर्डर रात को हुई थी दारु ओर मुर्गा की पार्टी बगल में सो रहे मिस्त्री को नहीं चला पता नाक और मुंह से निकला था खून और हुई थी उल्टी परिजन ने जताया हत्या का आशंका
अमिलिया थाना प्रभारी राजेश पांडे बड़ी सूझबूझ का दिया परिचय उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी हम कुछ कह सकते हैं
दो सदस्य डॉक्टर की टीम करेगी पोस्टमार्टम साथ मे परिजन भी रहेगा जिन लोगों से हुआ था विवाद बच्चों का उनका हम नाम लिख लिए हैं
उनका हम थाना में बुलाकर करेंगे पूछताछ जल्द वही पीड़ित पक्ष को भरोसा दिलाया है आपको सत्य प्रतिशत न्याय इसमें कोई लापरवाही नहीं होगी परिजन के अनुसार नाम लिख लिया गया है
जल्दी होगा कोई बड़ा खुलासा ज्यादा से ज्यादा वीडियो को लाइक शेयर और कमेंट करें ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके