ताज़ा ख़बरें

दर्दनाक सड़क हादसे में ग्राम प्रधान की मौत: गांव में शोक की लहर

Oplus_131072

रामसनेहीघाट, बाराबंकी
दरियाबाद-अलियाबाद मार्ग पर गुरुवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में ग्राम पंचायत सराय सिंघई के प्रधान संजय यादव की मौत हो गई।

 

बाइक सवारों की टक्कर से घायल प्रधान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है

 

गुरुवार रात करीब 7 बजे प्रधान को पीछे से दो बाइक सवारों ने टक्कर मारी।
गंभीर रूप से घायल प्रधान को सीएचसी मथुरानगर ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

 

हादसे में बाइक सवार अंकित यादव भी घायल हुआ, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गांव में मातम का माहौल

शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। प्रधान की शिक्षामित्र पत्नी शैल कुमारी और उनके दो बच्चों के रुदन ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई:

पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता और हजारों ग्रामीणों ने नम आंखों से प्रधान को अंतिम विदाई दी। विकास खंड दरियाबाद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्रवार को दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पुलिस कार्रवाई:

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक रामकुमार चला रहा था

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!