![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_२०२५०१०८_१११५३७-scaled.jpg)
*सिंदेवाही रेल्वे गेट बना लोगो की परेशानी का सबब*
*उडान पूल की मांग थंडे बस्ती मे है*
*रेल्वे गेट बंद होने से कर्मचारीयो और शिक्षक, छात्रो को समय पर पोहोचने में होती है देरी.*
*रेल्वे प्रबंधक असे उपाय योजना करने की मांग*
*वहाबअली सैय्यद (चंद्रपूर)*
सिंदेवाही तहसील के रेल्वे स्टेशन पर रेल्वे व मालगाडी आने का कोई समय ना होने से सिंदेवाही तहसील कार्यालय के पास के का रेल्वे फाटक घंटो के लिए बंद कर दिया जाता है. सिंदेवाही तहसील से कार्यालय कर्मचारीयो, शिक्षक व छात्रो को स्कूलों में आने जाने वाले को परेशानी का सामना करना पडता है. ग्रामीण इलाके छात्रो को इसी मार्ग से आना पडता है. इस संदर्भ में कही बार ध्यान आकर्षण किया गया परंतु रेल्वे प्रशासन उदासीन नजर आ रहा है. गडचिरोली अस्पताल ले जाते के लिए ॲम्बुलन्स को भी घंटो रुक ना पडता है, इस कारण कही बार मरीज दम तोड देता है. संदर्भ मे रेल्वे प्रबंधक को कही बार निवेदन भी दिया है. सिंदेवाही तहशिल कार्यालय के पास रेल्वे फाटक पर उड्डाणपूल की मांग का निवेदन रेल्वे प्रबंधक को कई बार दिया है. यह उडानपूल की मांग का निवेदन कचरे के डब्बे मे डाब्बे में डाल दिया है,ऐसा व्यतीत होता है . इस रेल्वे फाटक पर कही बार हादसे भी हो चुकी है. इस ओर रेल्वे प्रशासन त्वरित ध्यान दे,ऐसी मांग भारतीय राष्ट्रीय बहुजन मुस्लिम परिषद के संस्थापक अध्यक्ष मुस्ताक कुरेशी तथा जिला संघटक कामावर सचिन रामटेके और सिंदेवाही तहसील की जनता कर रही है.