संदीप मस्की
सारणी.
आज सुबह 7.15 मिनट पर सारणी से सवारी लेकर एन.पी ट्रांसपोर्ट कंपनी की 52 सीटर बस क्रमांक MP.48.P.1122 बैतूल की और जा रही थी पाथाखेड़ा बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पुलिस चौकी के सामने बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 25 से 30 यात्री सारणी से शोभापुर कालीमाई की और मजदूरी करने जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया गनीमत रहा हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ जानकारी के अनुसार स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही