![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
अवैध रूप से कोयला मिला जिसे खड़गवां चौकी द्वारा जप्त किया गया।
त्रिलोक न्यूज़ विकास कुमार सोनी सूरजपुर जिला में अवैध रूप से अवैध कोयला अवैध शराब अवैध जुआ को रोकने हेतु सख्त दिशा निर्देश श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत सिंह ठाकुर के द्वारा सभी थाना चौकी को शक्ति से कार्यवाही करने हेतु आदेश देने पर आज दिनांक को चौकी खड़गवां के द्वारा जगन्नाथपुर महान 3 के खदान से चोरी की गई कोयला को बलराम के घर के पास से खड़गवां पुलिस के द्वारा लावारिस हालत में कोयला करीब 11 क्विंटल कीमत 6600 रुपए का जप्त कर कार्यवाही की गई है इस जपती कारवाही में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक विनय आरक्षक अशोक कनौजिया मनोज राय अनिल हरिशंकर सिंह विकास सिंह सक्रिय भूमि का रही