
*सिंदेवाही बस स्थानक परिसर में पोलीस चौकी सुरू की जाए.*
*राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय विभाग सेल सिंदेवाही ने की मांग*
*वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर*
सिंदेवाही बस स्थानक से सफर करने वाले यात्रो की संख्या बढ गई है. माहीलाओ की तिकीट कम होने से जाने वालो महिलाओ की संख्या बढ गई है.साथ ही शाला और कॉलेज में नियमित जाने वाले स्कूल ही छात्र आवागमन करने वाले छात्रा ओके संख्या मे भी बढो़तरी हो गई है. काही बार बस उपलब्ध न होणे से महिला और युवती को अधिक समय का रुकना पडता है. कुछ मंचले इस मोक्के का गलत फायदा उठाने का प्रयास करते है. साथी मोबाईल चोरो की घटना मे बढोतरी भी हो रही है. इसलिये सिंदेवाही बस स्थानक पर पोलीस चौकी शुरू करने की मांग जोर पकड रही है. इन दिनो बस मे यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजा से पाकीट मारी की घटनाये बढी है. सिंदेवाही बस स्थानक से काही मोबाईल चोरी हो चुकी है. इन बातो को विचार कर सिंदेवाही बस स्थानक पर पोलीस चौकी महिला पोलीस शिपाई की नियुक्ती कर महिला और विद्यार्थी की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग शिंदेवाडी तहसील राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी(अजितदादा पवार गुट)के ज्येष्ठ कार्यकर्ता वहाबभाई सैय्यद तथा राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (अजितदादा गुट) सामाजिक न्याय विभाग सेल सिंदेवाही के तहसील अध्यक्ष सचिन रामटेके ने प्रसिद्धी के माध्यम से की है.