रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
नववर्ष से पहले पुलिस की बड़ी कार्यवाही , कॉम्बिंग गश्त के दौरान करीब 1300 चाकूबाज,गुंडे बदमाशों की जांच, 120 पर कार्रवाई, संदिग्ध बदमाशों की जांच की गई जिनमें से 963 के खिलाफ विभिन्न मामलों में कार्रवाई की गई।19 चाकूबाजों को खिलाफ कठोर कार्रवाई कर जेल भेजा गया, लगभग 81 व्यक्ति अधिक नशे में वाहन चलाते पकड़े गए । शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 338 के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। भोपाल पुलिस नव वर्ष से पहले शहर में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विगत तीन दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। शहर के 50 स्थानो को विशेष रूप से चिन्हित कर बारीकी से चेकिंग की जा रही है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं । पुलिस कार्यवाही का उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराध पर अंकुश लगाना था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेंगी ।
2,505 1 minute read