ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल इंदौर में भव्य शपथ विधि समारोह हुआ सम्पन्न

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

 

इंदौर प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल में नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने संकल्प लिया —

“हम अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से करेंगे।”

 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मानस्विनी मंडलोई रहीं, जो स्वयं प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं पूजन के साथ हुई। इसके पश्चात छात्राओं ने प्रेरणादायक समूह गान प्रस्तुत किया, एक भावपूर्ण समूह नृत्य के माध्यम से कर्तव्य के प्रति अडिग रहने का संदेश दिया गया और एक ओजस्वी कविता ‘संघर्ष’ के माध्यम से छात्राओं में जोश का संचार किया गया।

 

मुख्य अतिथि सुश्री मंडलोई ने नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा उन्हें उनके उत्तरदायित्व सौंपे। अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्राओं को अपने विद्यालयीन अनुभव साझा करते हुए, कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रयासों से प्रशासनिक सेवा तक के सफर की प्रेरणादायक झलक दी।

 

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. राशि शाह ने अपने संबोधन में छात्राओं को यह संदेश दिया कि वे देश का भविष्य हैं और यही समय है जब वे अपने कर्तव्यों को समझें और उन्हें निभाना सीखें।

 

इस गरिमामय अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से चेयरपर्सन श्रीमती रेणू गहलोद, डायरेक्टर श्री सागर पटेल, एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। समारोह के अंत में हेड गर्ल तीशा सोनगरा ने मुख्य अतिथि व समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी छात्राएं एवं शिक्षकगण भी साक्षी बने।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!