
विधायक प्रतिनिधि तनवे ने तीर्थ यात्रियों का स्वागत कर दी विदाई,
खंडवा ।। भाजपा सरकार द्वारा जहां प्रदेश का विकास किया जा रहा है वही समाज सेवा एवं जनहित हितैषी कार्यों को भी मूर्त रूप दिया जा रहा है, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लगातार चल रही है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा भी पूरे प्रदेश भर में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना लगातार चलाई जा रही है, इस यात्रा से आर्थिक कमी से जो श्रद्धालु तीर्थ वंदना के लिए नहीं जा सकते उनके लिए यह योजना शुरू की गई है, पूरे प्रदेश भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ उठा चुके हैं, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सोमवार को खंडवा जिले से 279 तीर्थ यात्री जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए रवाना हुए, सोमवार रात्रि 9:00 बजे जगन्नाथ पुरी जाने वाले तीर्थ यात्रियों का खंडवा विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे द्वारा फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए शुभ यात्रा के साथ विदाई दी, इस दौरान भाजपा नेता नानूराम मांडले,सुनील जैन, रामसिंह रावत, पुनीत चौरसिया, ताजेन्द्र बाथम उपस्थित थे।