
*दिवा शहर के फेरीवालो को फेरीवालों उपजीविका कायदा २०१४ के तहत बायोमीट्रिक सर्वे करने लाइसेंस और उन्हें जगह मिलने के लिए। धड़ाकेबाज युवा प्रतिष्ठान के माध्यम से मीटिंग आयोजित की गई थी।फेरीवालों को न्याय दिलाने के लिए १९ मार्च को दीवा प्रभाग समिति पे फेरीवालों का पहला मोर्चा निकालने हेतु १२ मार्च को मुंब्रा देवी कॉलनी में मीटिंग का आयोजन किया था।अमोल धनराज केन्द्रे,अभय भाई दुबे,दीपक भालेराव ,अरविंद कोठारी सभी ने फेरीवालों को न्याय दिलाने का वादा किया। क्योकी फेरीवालो को कायदे से सर्वे करणे उन्हे जगह मिलेगी।तभी रस्ते फेरीवाले मुक्त होगे।और आम इंसान को रस्ते पे परेशानी नहीं होगी।दीवा शहर में आखिर अभी तक मार्केट क्यों नहीं है, फेरीवालों को जगह क्यों नहीं मिलती।कुछ ही जगह पे कार्यवाही क्यों होती है।कई फेरीवालों को कार्यवाही आने से पहले ही आखिर कैसे पता चलता है।इसके पीछे कई लोग है।और इसमें पालिका के कुछ अधिकारी कर्मचारी भी शामिल है।जिनके नाम जल्दी हम जाहिर करेंगे ।ये सब जानते है फेरीवालों को जगह मिली तो इनका इनकम बंद होगा।कुछ फेरीवालो की गाड़ी जान बुझकर तोड़ी जाती है, माल उठाया जाता है।तो परेशान होकर एक तो हफ्ता देना पड़ता है।नहीं तो कार्यवाही का सामना करना पड़ता है।तभी गुस्से में आकर पालिका कर्मचारी से भी फेरीवालों की मुठभेड़ होती है।ये सब रुकना चाहिए। फेरीवालों की हाथ गाड़ी थाने महानगर पालिका से वापस लाने के लिए 1500 से 2000 मांगे जाते है ।जबकि उनको रशीद भी नहीं दी जाती है ।फेरीवाले भी हमारी ही तरह आम इंसान है।भारत के संविधान ने सभी को जीने का अधिकार दिया है।साथ में २०१४ में संसद में फेरीवाला उपजीविका कायदा भी लागू किया था।जिसे फेरीवालों के लिए उनका सर्वे करके,फेरीवाला झोन मार्केट बनाकर फेरीवालो को जगह मिले।तभी रस्ते पे फेरीवाले नहीं होंगे।और इससे आम इंसान को भी तकलीफ नहीं होगी।इसके लिए ठाणे महानगर पालिका के आयुक्त ने TVC कमिटी की स्थापना करके फेरीवालों को न्याय दिलाना होगा।इसलिए ये सभी बात आम इंसान और फेरीवालों ने समझनि चाहिए। फेरीवालों के और जनता के हित में अभय भाई दुबे,और दीपक भालेराव भाई,अरविंद कोठारी आप दीवा के फेरीवालों के साथ देने आए।इसलिए समाजसेवक अमोल केन्द्रे ने फेरीवालों के तरफ से सभी का आभार प्रदर्शन किया।साथ में आज के मीटिंग में आए हुए फेरीवाले भाई,बहनों का भी दिल से आभार माना*
*फेरीवालों के न्याय के लिए १९ मार्च को होने वाले आंदोलन में दीवा शहर के सभी फेरीवाले भाई बहनों ने आम जनता ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करने।अपने आधिकार के लिए लड़ने हमे एकजुट होकर साथ देने की अपील फेरीवालों और आम जनता को धड़ाकेबाज युवा प्रतिष्ठान के संस्थापक श्री अमोल धनराज केन्द्रे जी ने कहा है।*

*फेरीवालों के न्याय के लिए १९ मार्च को होने वाले आंदोलन में दीवा शहर के सभी फेरीवाले भाई बहनों ने आम जनता ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करने।अपने आधिकार के लिए लड़ने हमे एकजुट होकर साथ देने की अपील फेरीवालों और आम जनता को धड़ाकेबाज युवा प्रतिष्ठान के संस्थापक श्री अमोल धनराज केन्द्रे जी ने कहा है।*