ताज़ा ख़बरें

रतलाम काज़ी की आम लोगो से शांति की अपील कहा गलती से होली का रंग पढ़ जाय तो बुरा ना माने

 

रमजान के महीने में जुमा और होली एक साथ आने को लेकर देश भर में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैैं। कहीं जुमे की नमाज का वक्त बदला जा रहा है,तो कही मुसलमानों को घर में ही नमाज पढने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में रतलाम शहर काजी की मुसलमानों से की गई अपील सामने आई है,जिसमें शहर काजी ने मुसलमानों पर गलती से रंग पड जाएं तो बुरा नहीं मानने और मुस्कुराने की अपील की है।

रतलाम शहर काजी मौलवी सय्यद अहमद अली ने मुसलमानों को एक पत्र जारी कर अपील की है कि अगर आप पर गलती से किसी हिन्दू भाई से रंग पड जाए तो बगैर बुरा माने मुस्कुराकर अखलाक ए एहसन का मुजाहेरा करते हुए आगे बढ जाए। आका के अच्छे उम्मती होने के नाते सब्र और अखलाक ए एहसन का मुजाहेरा करते हुए आगे बढ जाए।

शहर काजी अहमद अली ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि रमजान के माहे मुबारक का खयाल करते हुए ज्यादा से ज्यादा नमाजे पढे मस्जिदों को आबाद करें। फितने फसाद से बचे। शहर में शांति और भाईचारे के रिवाज को बनाए रखे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!