ताज़ा ख़बरें

सड़क हादसे मे हुई मृत्यु के परिजन से मिल उनको राशन सामग्री का सामान दिया गया

सड़क हादसे मे हुई मृत्यु के परिजन से मिल उनको राशन सामग्री का सामान दिया गया

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर कमला गांव निवासी युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने, एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए, सरायरंजन थाना क्षेत्र के भागवतपुर छज्जा चौक पर हुए सड़क हादसे में मृत युवक के घर बुधवार 12 मार्च को, अपने टीम के लोगों को भेजकर उनकी सहायता की तथा हजारों रूप्ये का राशन-किरासन का सामान उपलब्ध कराया है। बताते चलें कि पिड़ित परिवार को उपलब्ध कराए गए राशन-किरासन के सामानों में 08 पैकेट चावल, गेहूं का आंटा, 2 पैकेट आलू, 2 पैकेट दाल 1 बैग प्याज, तेल, सर्फ, साबून, मसाला आदि सहित अन्य सामान भी शामिल रहा। इस संबंध में मृतक के भाई का बताना है कि, सोमवार 10 मार्च की देर शाम उनके भाई मृतक कैलाश सहनी व उनके बहनोई अजय सहनी अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लखनीपुर महेशपट्टी आ रहे थे। इसी दौरान सरायरंजन थाना क्षेत्र के छज्जा चौक के पास, किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में एक स्थानीय युवक भी था। हादसे के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया था। जहां उनके भाई कैलाश सहनी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, तथा उनके बहनोई को बेहतर ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर दिया था, लेकिन अर्थाभाव के कारण उनका ईलाज जिला के ही एक अस्पताल में कराया जा रहा है। जिसकी सुचना किसी माध्यम से उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे भगवानपुर कमला गांव निवासी, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी को मिल गयी। जिसके बाद उन्होंने अपने टीम के लोगों को भेजकर घायल के ईलाज में सहयोग भी किया है, तथा करीब 25-30 हजार का राशन किरासन सामग्री भी उपलब्ध कराया है। वहीं इस संबंध में मृतक के ग्रामीण बैजनाथ सहनी का बताना है कि, मृतक कैलाश सहनी अपने बहनोई अजय कुमार सहनी के साथ, ननिहाल से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान सरायरंजन थाना अंतर्गत भागवतपुर गांव स्थित, छज्जा चौक के पास एक अज्ञात बोलेरो के चपेट में आकर एक स्थानीय युवक सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जिसमें से दो की मौत घटनास्थल पर हीं हो गयी। मृतक में उनके ग्रामीण कैलाश कुमार भी शामिल था। वहीं गंभीर रूप से घायल अजय कुमार का ईलाज जिला के एक निजि अस्पताल में किया जा रहा है। जिसकी सुचना मिलने के बाद जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने, पिड़ित परिवार के मदद को अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए, करीब 25-30 हजार का राशन किरासन का सामान उपलब्ध कराया है। वहीं स्थानीय लोगों का यह भी बताना था कि, घर की माली हालत ईतनी खराब है कि, मृतक का अपना घर भी रहने लायक नही है। जिसके कारण मृतक अपने चचेरे भाई के घर में सपरिवार विगत एक वर्षों से स्थायी रूप से रह रहे हैं। आपको बता दें कि विगत कई वर्षों से युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के द्वारा, किसी भी प्रकार के घटना से पिड़ित लोगों की सहायता पूर्णतः निःस्वार्थ भाव से किया जा रहा है। जिस कड़ी में उन्होंने केवल वर्ष 2024 -25 में दर्जनों अगलगी के घटना से प्रभावित परिवार, अपराधियों की गोली से मरने वाले परिवार, सड़क हादसों के पिड़ित परिवार व तालाब पोखरा आदि में डूबकर मरने वाले परिवारों एवं गरिब परिवार के लड़कियों की सादी में भरपूर सहयोग देते आ रहे हैं किसी भी घटना में सबसे बेहतरीन तरीके युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी के प्रतीनिध पहुंचते हैं दरवाजे पर भी, सबसे पहले समाजसेवी भाई राजू सहनी या उनके टीम के लोग पहुंचते हैं, और हरसंभव मदद भी करते हैं। जहां एक तरफ़ पुरा देश रंगों का त्योहार होली का पर्व मनाने की तैयारी कर रहा है, लोग एक दुसरे को रंग बिरंगे गुलाल व रंगों से रंगने की तैयारी कर चुके हैं, तो वहीं दुसरी ओर युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी, लगातार धारावाहिक तरीके से गरीब-गुरबों की मदद व उनके परिवार को सहायता उपलब्ध कराने में व्यवस्थ दिख रहे हैं। इस संबंध में जानकारी के लिए जब जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी से उनके मोबाइल पर संपर्क की गयी तो, उन्होंने बताया कि, रंगों का यह त्योहार होली प्रत्येक वर्ष आता है, और आने वाले दिनों में भी आते ही रहेगा, लेकिन होली से भी ज्यादा जरूरत किसी गरीब व्यक्ति की मदद हो जाए, वह बेहतर है। इसलिए वह इस प्रकार के गरीब व निर्धन लोगों की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उनके लिए होली का पर्व मनाने से बेहतर गरीबों की सहायता करना होता है। इसलिए वह लगातार इस तरह के मामलों में अपने टीम के लोगों को भेजकर सहायता करवा रहे हैं। मौके पर राजू सहनी टीम के सदस्यों में भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम साहनी, श्रीराम साहनी, रामश्रेष्ठ साहनी, सुजित कुमार, चन्दन साहनी, बैजनाथ सहनी, कैलाश सहनी, राजेश कुमार सिंह, वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, हरेंद्र साहनी, सुखलाल साहनी, नकुल साहनी, मदन साहनी, बटोरन साहनी, चंद्रकांत सिंह, ललीत कुमार सिंह, कपिल पासवान, सुरेन्द्र महतो, गंगा प्रसाद पासवान, बैजनाथ सहनी, सुरेश प्रसाद सहनी, संजय सहनी उर्फ बबलू, हरेन्द्र सहनी उर्फ छोटू तथा राजकुमार सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!