त्योहारों को देखते हुए घघसरा बाजार में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नगर पंचायत घघसरा बाजार में आगामी होली, जुमे की नमाज़ और ईद के मद्देनजर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में गीडा CO रत्नेश्वर सिंह, सहजनवां थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय, घघसरा पुलिस चौकी प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह और उप निरीक्षक राकेश यादव ने पुलिस बल के साथ देर शाम घघसरा बाजार में पैदल फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान CO रत्नेश्वर सिंह ने व्यापारियों, स्थानीय लोगों और दुकानदारों से संवाद किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी तरह की अफवाह, उपद्रव या सांप्रदायिक तनाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम, संदिग्धों पर कड़ी नजर थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने बताया कि त्योहारों के दौरान गश्त बढ़ा दी गई है, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील प्रशासन ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है। सभी समुदायों से सहयोग की उम्मीद जताई गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।