ताज़ा ख़बरें

*लायन्स क्लब खण्डवा ने महिलाओं के लिए किया फाग महोत्सव का आयोजन*

*फूलों की होली के साथ महिलाओं ने भजनों व फाग के गानों पर किया नृत्य*

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*लायन्स क्लब खण्डवा ने महिलाओं के लिए किया फाग महोत्सव का आयोजन*
*फूलों की होली के साथ महिलाओं ने भजनों व फाग के गानों पर किया नृत्य*
खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा अध्यक्ष अणिमा उबेजा के नेतृत्व में लायन्स क्लब खण्डवा की महिलाओं ,लायन सदस्यों के परिवार की महिलाओं व सामाजिक संगठनों की महिलाओं के लिए होली के अवसर पर फाग महोत्सव का आयोजन जिला चिकित्सालय के सामने स्थित लायंस भवन में किया गया।फाग उत्सव में विभिन्न प्रकार के फूलों की होली खेली गई।फाग व होली के आज बिरज में होली रे रसिया…,फाग खेलन बरसाने आये है नटवर नंदकिशोर जैसे गानों ,भजनों व गीतों पर महिलाओं ने नृत्य कर उत्साह के साथ फाग महोत्सव का आनंद लिया।नारायण बाहेती ने बताया कि यह उत्सव सिर्फ महिलाओं के लिए ही आयोजित किया गया। फाग महोत्सव में स्वागत उद्बोधन देते हुए अणिमा उबेजा ने कहाकि होली के अवसर पर आयोजित फाग महोत्सव में फाग गीतों के गाने,सुनने व फाग गीतों पर नृत्य करने से भगवान कृष्ण व राधारानी प्रसन्न होते हैं।फाग गीतों के बिना होली का त्यौहार अधूरा माना जाता है।महिलाओं में आपस मे तालमेल बढ़ता है व ऊर्जा का संचार होता है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रंगो के आपसी प्रेम के होली के पर्व पर फाग महोत्सव आयोजन में सचिव घनश्याम वाधवा,पूर्व अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेजा, झोंन चेयरपर्सन राजीव मालवीय व डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन नारायण बाहेती का सराहनीय सहयोग रहा।फाग उत्सव में अणिमा उबेजा, मधुबाला शेलार,आशा उपाध्याय,रेखा रामस्नेही,सुशीला गदले,हेमलता पालीवाल,रविंदर सलूजा, हेमा बाहेती, अरुणा मालवीय,शीतल उबेजा,प्रेरणा दुबे,रजनी शर्मा,लिट्टी मैथ्यू,परवीन खरबंदा,सुमन खंडेलवाल, श्रीमती बजाज, लायन्स क्लब आनंद व लायन्स क्लब ओजस की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने फाग उत्सव का आनंद लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!