ताज़ा ख़बरें

दिव्यांग बच्चों के लिए सहयोग करें!*

चाचीयावास अजमेर राजस्थान

राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास, अजमेर*

*
दिव्यांग बच्चों के लिए सहयोग करें!*

राजस्थान महिला कल्याण मंडल एक ऐसी संस्था है जो अजमेर में दिव्यांग बच्चों पर बहुत बड़े स्तर पर काम कर रही है। यहां दिव्यंगता का मतलब है [ऐसे बच्चे जिनको बोलने में, सुनने में, चलने में ,सुनने में, समस्या हो या मानसिक रूप से दिक्कत हो।]

*बाल मेला:*
संस्था हर वर्ष दिव्यांग बच्चों के लिए एक बाल मेले का आयोजन करती है जिसमें अजमेर क्षेत्र के सभी दिव्यांग बच्चे शामिल होते हैं। सभी बच्चों को बाल मेले में खाना ,पीना घूमने झूले सभी तरह की सुविधा फ्री दी जाती है जिससे वह भी सामाजिक समारोह में भाग ले पाए और कम्युनिटी में शामिल होकर समाज को समझ पाए।
*लॉटरी कूपन:*
इसके लिए संस्था ने दिव्यांग बच्चों के नाम पर लॉटरी कूपन छपवाए हैं जिसमें जुड़कर आप उन बच्चों को मेला दिखा सकते हैं। उनकी खुशी का कारण बन सकते हैं l
प्रति कूपन ₹10 रखा गया है। इसमें निम्न इनाम भी रखे गए हैं:

– फर्स्ट प्राइज: लैपटॉप
– सेकंड प्राइज: स्मार्ट टीवी
– थर्ड प्राइज: स्मार्टफोन
– फोर्थ प्राइज: 500 और अन्य इनाम

*संपर्क करें:* धन्यवाद। कूपन कटवाने के लिए संपर्क करें रामनिवास सरगरा, मोबाइल नंबर: 8949184925

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!