जिला उज्जैन तहसील खाचरोद ग्राम पंचायत संडावदा में जन कल्याण पर्व शिविर का सफल क्रियान्वयनमध्य प्रदेश शासन के कल्याणकारी योजनाओं एवं केंद्र शासन कि योजनाओं में पात्र वंछित को योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु शासन की मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सडावदा में आयोजित किया गया जिसमें
70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को आयुष्मान कार्ड हितग्राहियों की सुची तैयारकर लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित कियानागरिक जो 2019 से पहले का भुमि मालिक जिसकी प्रधानमंत्री सम्मान निधि नहीं मिल रही हो
वो भी सम्पर्क करे
पीसीओ तुलसीराम परमार पटवारी आशीष शर्मा
सरपंच प्रवीण सिंह
सचिव नंदकिशोर वैष्णव
रोजगार सहायक रघुवीर सिंह
आगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित हुए
जिस किसी को पात्र हितग्राही ग्राम पंचायत में संपर्क करें
निवेदक–कु प्रवीण सिंह
सरपंच