एडिटर/सम्पादक-तनीश गुप्ता✍️
*महापौर के नेतृत्व में मांगलिक भवन बाउंड्रीवॉल एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न*
खण्डवा-सूरजकुंड वार्ड स्थित मांगलिक भवन की 21.65 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाली बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। साथ ही रामनगर वार्ड में 7.18 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन संपन्न हुआ।इस अवसर पर वार्डवासियों ने भूमि पूजन में भाग लेते हुए नगर निगम के प्रयासों की सराहना की और इन विकास कार्यों के लिए महापौर और निगम प्रशासन को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के साथ, नगर निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव और श्री सोमनाथ काले, पार्षद श्री सुनील जायसवाल, श्री संतोष सरवान, श्री राधेश्याम उपाध्याय, पूर्व पार्षद श्री सुनील जैन, श्री मालाकार, उपायुक्त श्री एस.आर. सीतोल, सहायक विधि अधिकारी श्री राकेश लालित, कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, उपयंत्री श्री राकेश कलाम, श्री राजेश गुप्ता, श्री संजय शुक्ला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने कहा कि नगर निगम विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रहा है। मांगलिक भवन के बाउंड्रीवॉल निर्माण से वार्डवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, और सीसी रोड निर्माण से स्थानीय लोगों की आवागमन समस्याओं का समाधान होगा।