*रोको टोको अभियान के तहत यलो और रेड स्पॉट पर जुर्माना कार्रवाई*
खण्डवा:- दिनांक 16 दिसंबर 2024 को नगर निगम खंडवा द्वारा श्री दादाजी बस स्टैंड पर रोको टोको अभियान के अंतर्गत यलो स्पॉट एवं रेड स्पॉट को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और खुले में पेशाब करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। इस दौरान पांच लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जिससे कुल 350 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।नगर निगम अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और चेतावनी दी कि आगे से नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान में वार्ड प्रभारी राजेश धारू के साथ वलीम खान, नितिन बिवाल, दीपमाला कटारे, उमा हिरवे, रवि शर्मा, संदीप खराले, और दीपिका श्रीवास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के निर्देशानुसार नगर निगम नियमित रूप से ऐसे अभियानों का आयोजन कर रहा है ताकि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सके। नागरिकों से अपील है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करे।