लोकेशन :- हमीरपुर/उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट :- राजकुमार यादव
हमीरपुर :- सुमेरपुर कस्बे के गायत्री तपोभूमि में गायत्री गंगा नदी में गंगा आरती का आयोजन हुआ। मां गंगा जी की आरती में सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित होकर मां गायत्री गंगा घाट पर दीप जलाकर मां गायत्री गंगा जी की पूजा अर्चना की।
V/O :- सुमेरपुर कस्बे में बनारस और हरिद्वार की तरह सुमेरपुर के गायत्री तपोभूमि में स्थित गायत्री गंगा घाट पर गंगा आरती की गई वही इस मौके सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ कस्बे के युवा चेयरमैन धीरेंद्र शिवहरे उपस्थित रहे और मां गायत्री गंगा जी की गंगा आरती भी की। वही चेयरमैन का कहना है की जो ये नई पहल सुरु की गई है इसको रोजाना शाम को मां गायत्री गंगा घाट पर गंगा आरती होगी और साथ ही साथ घाट का सुंदरीकरण भी कराया जायेगा।
*बाइट :- धीरेंद्र शिवहरे (चेयरमैन,सुमेरपुर)*